Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाहत इतनी बढ़ रही है पर भी तू मेरा यार है जैसा में

चाहत इतनी बढ़ रही है पर भी तू मेरा यार है
जैसा में समझू वैसे होगा नही क्युकी तू किसी और का प्यार है 
उदासी तो होगी ही अपनों के जाने से
रहना मुस्किल है इस दौर में रास्ते बदल जाने से 
टूटा तो पहले से ही एक बार और टूट जाऊ तेरे जाने से
चलो एक दर्द और सही 
तुम तो खुश रहोगे प्यार में 
अब हम भी नही रहेंगे किसी के ऐतबार में
छोड़ देगे अब नए रिश्ते बनाने से
अलविदा कह जायेगे एक दिन इस जमाने से 
(अधूरे_अल्फाज)
thimau_aala_chahar

©Ankit Choudhary #जिंदगी_भले_छोटी_देना_मेरे_खुदा_ जिंदगी #प्यार_और_फ़रेब #दिखाते #सपने_देखना_जरूरी_है #जिंदगी_और_जंग
चाहत इतनी बढ़ रही है पर भी तू मेरा यार है
जैसा में समझू वैसे होगा नही क्युकी तू किसी और का प्यार है 
उदासी तो होगी ही अपनों के जाने से
रहना मुस्किल है इस दौर में रास्ते बदल जाने से 
टूटा तो पहले से ही एक बार और टूट जाऊ तेरे जाने से
चलो एक दर्द और सही 
तुम तो खुश रहोगे प्यार में 
अब हम भी नही रहेंगे किसी के ऐतबार में
छोड़ देगे अब नए रिश्ते बनाने से
अलविदा कह जायेगे एक दिन इस जमाने से 
(अधूरे_अल्फाज)
thimau_aala_chahar

©Ankit Choudhary #जिंदगी_भले_छोटी_देना_मेरे_खुदा_ जिंदगी #प्यार_और_फ़रेब #दिखाते #सपने_देखना_जरूरी_है #जिंदगी_और_जंग