एक हमदम साए सा रहा साथ मेरे वो, कभी अकेला जो महसूस मुझे हुआ, मेरे आस-पास ही मिला मुझे वो बिना किए वो जरा भी शोर, कदम से कदम मिला मेरे, मेरे साथ चलता रहा वो, थका नहीं,रुका नहीं, नहीं पूछा कुछ सही गलत, बस चलता रहा वो साथ मेरे, हैं साए सा साथ मेरे। अधियारे को करने दूर, हां उजियाले की खोज में चलता रहा वो साथ मेरे।❤️ ©Ajay Sagar Yogi #FindingOneself #guotes #Quote #yourquote #Nozoto