बोझिल है मन, कहना तो बहुत कुछ चाहता है, पर किस से कहें? कौन सुनेगा? और सबसे बड़ी बात..... सुनने के बाद मन की बात समझेगा कौन? नही समझ पाया या गलत अर्थ लिया तो???? भावनाओं पर प्रहार किया तो? ख़ामोशी का मंजर है हर एहसास धूमिल सा है मन को विश्वास नही है अब खुद को अकेला ही महसुस कर रहा #man #मन #akelapan #akela_safar #astheticthoughts