स्वच्छ भारत दिलों में नफरत भरे बैठे हैं ........ और भारत को स्वच्छ बनाने जा रहे, रगों में हैवानियत भरे बैठे हैं ........ और गलियों को स्वच्छ बनाने जा रहे, खून में दौड़ता है नंगा नाच वासनाओं का..... औऱ हर घर को स्वच्छ बनाने जा रहे। द्वेष, ईर्ष्या और लालच मिटाकर , करो सफाई अपने अंतर्मन की पहले..... प्रेम, सदभावना और अहिंसा भरकर , करो भराई अपने अंतर्मन की पहले। ये देश नहीं उस गांधी जिसने अहिंसा का पाठ पढ़ाया, ये देश नहीं उस शास्त्री का जिसने जय जवान का नारा लगवाया। ये देश हो गया चोरों का...... ये देश हो गया लुटेरों का...... आओ मिलकर इन चोरों को पीटें, आओ मिलकर इन लुटेरों को घसीटें। भारत को उस भारत सा बनाएंजो है देश महात्मा गाँधी का। जो है देश लाल बहादुर शास्त्री का। जय हिंद #SwacchBharat