आंखें बंद कर के जब सोचती हु तो बस तेरा ही ख्याल आता है पर जब भी तेरे बारे में सोचती हु ना जाने क्यों रंगबिरंगे एहसासों का सैलाब आता है कभी कुछ हसीन पल याद आता है तो कभी तेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा मेरे आंखों के सामने आ जाता है फिर जो मेरे होठों पर मुस्कान आता है और दिल में जो खुमार छाता है वो इन लफ़्ज़ों में कहां बयां हो पाता है ©Pooja Priya #सोचती #हुँ #तेरे #बारे #में #सोना