Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें संघर्ष करना आना चाहिए: येलेना रेरिख़ बीहड

तुम्हें संघर्ष करना आना चाहिए: येलेना रेरिख़

बीहड़ से गुज़रते हाथियों की तरह
झाड़ियों को रौंदते हुए
हटाते हुए पेड़ों को अपने रास्ते से
तुम भी चलो महान् तपस्या की राह पर।

इसलिए तुम्हें
संघर्ष करना आना चाहिए

बहुतों को आमंत्रित किया जाता है ज्ञान-प्राप्ति के लिए
पर बहुत कम हैं जिन्हें ज्ञान प्राप्त होता है हमारे निर्णय-रहस्यों का।

इसलिए तुम्हें 
संघर्ष करना आना चाहिए।

तुम देखोगे- किस तरह लांछित होती है मेरी ढाल
देखोगे किस तरह रिक्त हो जाते हैं मेरे भण्डार
तुम उठाओगे अपनी तलवार तब

इसलिए तुम्हें 
संघर्ष करना आना चाहिए।
तुम्हें संघर्ष करना आना चाहिए: येलेना रेरिख़

बीहड़ से गुज़रते हाथियों की तरह
झाड़ियों को रौंदते हुए
हटाते हुए पेड़ों को अपने रास्ते से
तुम भी चलो महान् तपस्या की राह पर।

इसलिए तुम्हें
संघर्ष करना आना चाहिए

बहुतों को आमंत्रित किया जाता है ज्ञान-प्राप्ति के लिए
पर बहुत कम हैं जिन्हें ज्ञान प्राप्त होता है हमारे निर्णय-रहस्यों का।

इसलिए तुम्हें 
संघर्ष करना आना चाहिए।

तुम देखोगे- किस तरह लांछित होती है मेरी ढाल
देखोगे किस तरह रिक्त हो जाते हैं मेरे भण्डार
तुम उठाओगे अपनी तलवार तब

इसलिए तुम्हें 
संघर्ष करना आना चाहिए।