White बहुत हो गई अंधभक्ति अब ज्ञान शुरू होगा देश में जन जागृति का अभियान शुरू होगा। कब तक अत्याचार सहेंगे तेरे ऐ जालिम इक ना इक दिन क्रांति का तूफान शुरू होगा। देश की गरिमा लगी है दांव पर यारों, वतन परस्तों का अब इम्तिहान शुरू होगा। किए घाव बहुत गहरे राष्ट्र की सहिष्णुता पर, तानाशाही को उखाड़ने का घमासान शुरू होगा। जब-जब तानाशाही का फरमान शुरू होगा । देशभक्तों में बगावत का नव गान शुरू होगा। एक दिन आखिरी होता है सब तानाशाहों का, लोकतंत्र का फिर से नव निर्माण शुरू होगा। ©Vijay Vidrohi #election_2024 #my #New #poem #Poetry #Love #India #SaveDemocracy #jagovoterjago