Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो पलकों पे रहती हो, कभी रूह में बस जाओ तो मेरी खत

जो पलकों पे रहती हो, कभी रूह में बस जाओ तो मेरी खता है क्या?
जो दिल में हो, कभी ज़िन्दगी बन जाओ तो मेरी खता है क्या?
जो हस्ते हुए कहती हो, कभी मान भी लो तो मेरी खता है क्या?
जो केहता नहीं मैं और तुम खूब समझती हो, तो मेरी खता है क्या?
जो दीखता तुम्हे पर मानती नहीं हो, तो मेरी खता है क्या?
जो मैं कहना सका और कभी तुम समझ ना पायी, यही खता है क्या?
जो आग हो तुम और मैं पानी, बस यही मेरी खता है क्या?
 #YQBaba #Fire&Water #Love #MyFault
जो पलकों पे रहती हो, कभी रूह में बस जाओ तो मेरी खता है क्या?
जो दिल में हो, कभी ज़िन्दगी बन जाओ तो मेरी खता है क्या?
जो हस्ते हुए कहती हो, कभी मान भी लो तो मेरी खता है क्या?
जो केहता नहीं मैं और तुम खूब समझती हो, तो मेरी खता है क्या?
जो दीखता तुम्हे पर मानती नहीं हो, तो मेरी खता है क्या?
जो मैं कहना सका और कभी तुम समझ ना पायी, यही खता है क्या?
जो आग हो तुम और मैं पानी, बस यही मेरी खता है क्या?
 #YQBaba #Fire&Water #Love #MyFault
adityasen7886

Aditya Sen

New Creator