वो सपना #कहानी #stories #story #कहानीमें #लेखक #writer #writersofinstagram वो सपना ------------- राहुल और उसकी पत्नी शैलजा बहुत उदास हैं। उनके जीवन में सब कुछ है। राहुल के पास बैंक में अच्छी नौकरी, कार, बाइक, शानदार फ्लैट आदि। किन्तु जीवन की सभी आवश्यकताएँ केवल भौतिक वस्तुओं द्वारा ही पूरी हो जाती, कुछ आवश्यकताएँ हृदय से जुड़ी होती हैं। मानव कितनी ही उन्नति, प्रगति क्यों न कर ले, कितना भी सम्पत्ति संचय क्यों न कर ले किन्तु यदि एक बात का अभाव उसके जीवन में रह गया तो समस्त जीवन निराशा में बीतता है। वह कमी है संतान की। राहुल और शैलजा की स्थिति भी ऐसी थी जैसे सुख सुविधाओं रूपी दांतों के बीच राहुल और शैलजा रूपी अकेली जीभ की। शादी को 5 वर्ष व्यतीत हो गए किन्तु अभी तक कोई संतान नहीं हुई। बहुत बड़े बड़े डॉक्टरों को दिखाया पर कोई लाभ नहीं मिला। फिर एक छोटे से गाँव के वैद्य की दवा से लाभ हुआ और शैलजा ने गर्भ धारण किया। नौ महीने पूर्ण होने पर उसने एक सुंदर और स्वस्थ कन्या को जन्म दिया जिसका नाम शिवांगी रखा गया। जिस समय वह कन्या गर्भ में आई थी तभी से राहुल के जीवन में कुछ अच्छे परिवर्तन आने शुरू हो गए थे जैसे वेतन बढ़ना, ऑफिस में उसके काम की तारीफ़ होना आदि। किन्तु कन्या के जन्म के बाद तो और भी प्रगति होने लगी। अब वह अपने ऑफिस में ब्रांच मैनेजर बन गया।