कोरोना जागरूकता गीत ---------------------- घर ही रहो भाई अब बाहर न जाना, घर ही रहो बहना तू बाहर न जाना। नहीं तो फैलेगा नोबेल कोरोना। नहीं तो घेर लेगा नोबल कोरोना।। लॉक डाउन का पालन करना, बिल्कुल ही ना घर से निकलना। निकलो तो सोशल डिस्टेंस बनाना, नहीं तो फैलेगा नोबल कोरोना।। नाक मुंह ढंकने को मास्क लगाना, साबुन-पानी से हाथ को धोना। साफ हाथों में सैनिटाइजर लगाना, नहीं तो फैलेगा नोबल कोरोना।। Covid-19 से है बड़ा खतरा, जो ना संभलो तो होगा लफड़ा। अनमोल बातें "युगल" सबको बताना, नहीं तो फैलेगा नोबल कोरोना।। घर ही रहो भाई अब बाहर न जाना, घर ही रहो बहना तू बाहर न जाना। नहीं तो फैलेगा नोबल कोरोना। नहीं तो घेर लेगा नोबल कोरोना।। -युगल किशोर पंडित गिरिडीह (झारखंड) #coronageet