Nojoto: Largest Storytelling Platform

आये हो तुम, तो आओ बैठो ना ꫰ ये दिल केे राज़ अब तो क

आये हो तुम, तो आओ बैठो ना ꫰
ये दिल केे राज़ अब तो कह दो ना ꫰꫰

बनाते हैं अब बातें ये सारे लोग मोहल्ले केे ꫰
यार अब तो तुम उनको झूठा साबित कर दो ना ꫰꫰

हैं नहीं, कोई भी अप्सरा तुम्हारे जैसी जहान में ꫰
इज़ाज़त हो तो, ये बात मैं अपनी माँ से कह दूँ ना ꫰꫰

अच्छा तो अब ये सौगात लाये हो हमारे लिए ꫰
ठीक हैं, उसको तुम दूसरी तरफ रख दो ना ꫰꫰

मैंने सुना हैं, तुम चाहते हो अब पाक-मोहब्बत ꫰
देखो अब ये जिस्मो की बातें मत करो ना ꫰꫰

हाँ ꫰ मैं मानता हूँ ये लाज-शर्म ज़माने की तुम्हारी ꫰
फिर भी तुम अपनी मोहब्बत मेरे हिस्से लिख दो ना ꫰꫰

©Jayesh gulati तो आओ बैठो ना ꫰❤
.
.
.
.
.
.
.
आये हो तुम, तो आओ बैठो ना ꫰
ये दिल केे राज़ अब तो कह दो ना ꫰꫰

बनाते हैं अब बातें ये सारे लोग मोहल्ले केे ꫰
यार अब तो तुम उनको झूठा साबित कर दो ना ꫰꫰

हैं नहीं, कोई भी अप्सरा तुम्हारे जैसी जहान में ꫰
इज़ाज़त हो तो, ये बात मैं अपनी माँ से कह दूँ ना ꫰꫰

अच्छा तो अब ये सौगात लाये हो हमारे लिए ꫰
ठीक हैं, उसको तुम दूसरी तरफ रख दो ना ꫰꫰

मैंने सुना हैं, तुम चाहते हो अब पाक-मोहब्बत ꫰
देखो अब ये जिस्मो की बातें मत करो ना ꫰꫰

हाँ ꫰ मैं मानता हूँ ये लाज-शर्म ज़माने की तुम्हारी ꫰
फिर भी तुम अपनी मोहब्बत मेरे हिस्से लिख दो ना ꫰꫰

©Jayesh gulati तो आओ बैठो ना ꫰❤
.
.
.
.
.
.
.