जय हरियाणा !! बिन जात पूछे एक दूसरे को हाल -चाल कहते हैं मौजी को हलवाई सब्जी वाले को महिपाल कहते हैं!! बिन भाई की बहन का भात पूरे गांव ने भरा था अजी इसी को भाईचारे का कमाल कहते हैं!! भाईचारे को बेचकर 'दोनों' सियासत तो कमा लेंगे पर जबां -ए -शायरी में इन्हें हम 'दलाल' कहते हैं!! हरियाणा!!