#2YearsOfNojoto खिड़की बंद कर दो चांद कहीं अब जल ना जाए फातिमा नक़ाब ना उठाओ जान निकल ना जाए देखो ये गुलाब बाग़ में कितने सारे खिले हुए हैं तुम अंगड़ाई ना लो कहीं बेल से फिसल ना जाए फातिमा मुहब्बत को तुम अपने लबों पे ना रखो कल इम्तेहान हैं मेरा लबों पे ही सारी अकल ना जाए देखो ज़रा जल्दी से गले लगा लो मुझे तुम फातिमा ये इश्क़ की सुहाना वक़्त कहीं अब ढल ना जाए @maddyishq🍁 khayal💕💕 #maddyishq #maddyishqway #mad_feelings #poetry