हमने फिर से एक नया कलाकार खो दिया जो जन्मा था 12 दिसंबर 1980 को। जो बेसिकली एक मुंबई फैमिली से बिलॉन्ग करता था ।जिसने काम भी किया है सिविल इंजीनियर का रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में। अपनी मां का इकलौता बेटा अपनी बहन का इकलौता भाई सबका दुलारा था सबका प्यारा ।दोस्तों में सभी के साथ खो जाता था ।सबसे अच्छे से बात करता था एक अच्छी पर्सनालिटी। और उसको आज दुनिया ने खो दिया। बालिका वधू में काम किया, उसने बिग बॉस जीता ,खतरों के खिलाड़ी को जीता। बहुत सारे पुरस्कार जीते ।एक बड़ा नाम बनाया अपनी पहचान बनाई। यह अच्छा मॉडल होने के साथ-साथ एक उसने एक डेप्यूट मूवी किया आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ। फिर उसकी लाइफ में एक बेस्ट फ्रेंड आई। जिसका नाम है शहनाज कौर गिल। जो लड़की उसने अपना सब कुछ खो दिया उस पर क्या बीत रही है यह कोई नहीं समझ सकता ।आज उस मां का भी दिल दुखता है यह सोच कर जिसने अपने बेटे को भी खो दिया सिद्धार्थ शुक्ला के सारे फैन दुखी हैं कि उन्होंने अपना फेवरेट एक्टर को खो दिया.. We always miss you Siddharth Shukla❣️ ©silentworld musing Shiddhart Shukla #siddhartshukla