#अंजान लड़की Story Read in caption पिछले दो दिन से एक अनजान नंबर से मुझे फोन आया करता था। मै फोन उठाता और hello hello कहता फिर दुसरे तरफ से कोई जवाब नहीं और तुरंत फोन रख देती थी। मैं भी इतना ध्यान नहीं दिया इस पर। लेकिन आज सुबह 5 बजे फिर उसका फोन आया तभी मैं सोया था और मेरा मोबाइल भी silent में था, जो मैं हर रात 9 बजे को silent कर देता हूं और 6 बजे सुबह में silent से हटा देता हूं। उसका फोन फिर 8 बजे सुबह में आया उस वक्त मैं अपने कोचिंग में था इसलिए फोन उठा नहीं पाया। उसके बाद फिर 9 बजे फोन आया मैंने फोन उठा लिया और hello hello कहा दुसरे तरफ से फिर कोई जवाब नहीं। फिर वो फोन काट दी। उसके बाद वो मैसेज की क्या आप नीतीश हों?? मैंने कहा:- हां जी! मैं नीतीश हुं और आप कौन? फिर वो बोली मैं आरती सिंह हूं और आप मुझे नहीं पहचानोगे।