Nojoto: Largest Storytelling Platform

शीर्षक -राम मंदिर निर्माण चौदह वर्ष वनवास काट क

शीर्षक
 -राम मंदिर निर्माण


चौदह वर्ष वनवास काट कर राम,लखन सिय घर आये थे,
खुश हो कर अवध वासियों ने फिर मंगल दिप जलाये थे।

बिता समय फिर भारत में मुगलों का दौर आया था,
भगवा ध्वज तोड़ उन्होंने अपना परचम लहराया था।

तोड़े मंदिर और उन्होंने मज़्ज़ित अपनी बनवाई ,
राम दरबार के पूण्य शिखर पर गुम्मबद अपनी तनवाई।

एक और मुगलो ने मज़्ज़ित का ढाँचा तैयार किया,
और इधर श्री राघव जी ने  वर्षो तक इंतज़ार किया।

लगी आँग फिर हिंदुओं की भड़की भीड़ बड़ी थी,
मंदिर मज़्ज़िद के विवाद पर जमके ज़ंग छिड़ी थी।

बड़ा विवाद तो मसला ये फिर न्यायालय में पहुचाया,
सत्य विजय हुआ फैसला राम के पक्ष में आया।

हर्सोउल्लास जगा भारत में फ़िरसे खुशियाँ आयी,
वर्षो बाद भरीतियों ने असल दिवाली मनाई ।

राम भक्तों के हृदयों में मंदिर की आस पलने लगी,
और गद्दारों की रूह भीतर ही भीतर जलने लगी।

समय सुनहरा होगा जब मंदिर की नीव डलेगी,
मोदी जी के हाथो मंदिर की पहली ईंट लगेगी।

हो जाओ तैयार मंदिर का भव्य विन्यास होगा,
पाँच अगस्त को अयोध्या में शिलान्यास होगा।

किया राम से वादा था जो पूरा करके दिखलाएंगे,
गद्दारों से कह देना हम मंदिर वहीं बनाएंगे।

दो कर जोड़ नमस्कार है परिवर्तन के नायक को,
टाट से मंदिर तक पहुँचाया जिसने श्री रघुनायक को।

राम का मंदिर बनवाना है ये संकल्प हमारा है,
देश प्रेम में सबसे ऊपर "जय श्री राम" का नारा है।

-Anand joshi #ram_mandir 
#Jay_Shree_Ram 
#Ayodhya 
#Deshbhakti 
#nojota 
#Anandjoshiquotes 
#yourquote 
#Instagram  रावण€Aman आशुतोष शुक्ल OFFICIAL_GULJAAR 💎 RJ 05 Radhika sweety Amritpal Singh
शीर्षक
 -राम मंदिर निर्माण


चौदह वर्ष वनवास काट कर राम,लखन सिय घर आये थे,
खुश हो कर अवध वासियों ने फिर मंगल दिप जलाये थे।

बिता समय फिर भारत में मुगलों का दौर आया था,
भगवा ध्वज तोड़ उन्होंने अपना परचम लहराया था।

तोड़े मंदिर और उन्होंने मज़्ज़ित अपनी बनवाई ,
राम दरबार के पूण्य शिखर पर गुम्मबद अपनी तनवाई।

एक और मुगलो ने मज़्ज़ित का ढाँचा तैयार किया,
और इधर श्री राघव जी ने  वर्षो तक इंतज़ार किया।

लगी आँग फिर हिंदुओं की भड़की भीड़ बड़ी थी,
मंदिर मज़्ज़िद के विवाद पर जमके ज़ंग छिड़ी थी।

बड़ा विवाद तो मसला ये फिर न्यायालय में पहुचाया,
सत्य विजय हुआ फैसला राम के पक्ष में आया।

हर्सोउल्लास जगा भारत में फ़िरसे खुशियाँ आयी,
वर्षो बाद भरीतियों ने असल दिवाली मनाई ।

राम भक्तों के हृदयों में मंदिर की आस पलने लगी,
और गद्दारों की रूह भीतर ही भीतर जलने लगी।

समय सुनहरा होगा जब मंदिर की नीव डलेगी,
मोदी जी के हाथो मंदिर की पहली ईंट लगेगी।

हो जाओ तैयार मंदिर का भव्य विन्यास होगा,
पाँच अगस्त को अयोध्या में शिलान्यास होगा।

किया राम से वादा था जो पूरा करके दिखलाएंगे,
गद्दारों से कह देना हम मंदिर वहीं बनाएंगे।

दो कर जोड़ नमस्कार है परिवर्तन के नायक को,
टाट से मंदिर तक पहुँचाया जिसने श्री रघुनायक को।

राम का मंदिर बनवाना है ये संकल्प हमारा है,
देश प्रेम में सबसे ऊपर "जय श्री राम" का नारा है।

-Anand joshi #ram_mandir 
#Jay_Shree_Ram 
#Ayodhya 
#Deshbhakti 
#nojota 
#Anandjoshiquotes 
#yourquote 
#Instagram  रावण€Aman आशुतोष शुक्ल OFFICIAL_GULJAAR 💎 RJ 05 Radhika sweety Amritpal Singh