Nojoto: Largest Storytelling Platform

उन तारों में एक सितारा मेरा भी कुछ गजलों में जिक्

उन तारों में एक सितारा मेरा भी 
कुछ गजलों में जिक्र तुम्हारा मेरा भी
 लाख समंदर से सैलाबों  से वार करें
 उस दरिया का किनारा मेरा भी
 छोड़ गए तूफानों में हमको तन्हा
 होना चाहिए था एक सहारा मेरा भी
 आग लगे तो जल जाते हैं महल कई
 झुलस गया है घर तुम्हारा मेरा भी
 तूफानों में होते रहते अक्सर नुकसान
 अबकी बारी एक खसारा मेरा भी
 भूल गए हो तुम हमको पर हम ना भूले
 गुजर रहा है वक्त तुम्हारा मेरा भी

©Aman Dwivedi 
  un taro me 1 sitara mera bhi.....
 
#blankvoicelucknow

un taro me 1 sitara mera bhi..... #Blankvoicelucknow

68 Views