दिवाली के हर दिये में मुझे तुम आये नजर, मेरी झालर की हर एक LED में और न जाने किधर किधर, नदिया के पानी में हवा की रवानी में मुझे तुम आये नजर, रंगोली की रंगत में दोस्तों की संगत में मुझे तुम आए नजर। देखूं जिधर मुझे तुम नजर आये उधर, फिर भी न आयी तेरी कोई खबर, हाँ बस मुझे बस तुम ही आये नजर।। - Dil Se #angel#love#emotion#killing_hope#missing_u#dil_ki_tadap_chaat