"सिंगल लौंडा टूलकिट" Disclaimer - यह टूलकिट सिर्फ सख्त लौंडों के लिए है । बाबू शोना पपलू पपली वाला प्रेम करने वाले, Myntra के लोगो मे विशेष मतलब ढूंढने वाली लडकियां दूर रहें । Satire का अर्थ नहीं समझते जो उनको भी दूर से राम - राम । Read in Caption... ग्रेटा बहन की टूलकिट की अपार सफलता के मौके पर,मै आपका अपना सिंगल लौंडा लाया हूँ "सिंगल लौंडा टूलकिट" । मै और मेरी रात भर की तन्हाई ने मिलकर यह टूलकिट इजात की है । अब हर कोई 14 february को बजरंग दल तो जोइन नहीं कर सकता,तो यह टूलकिट आपको यकीन दिलाएगी कि वेलेंटाइन के दिन भी आप अरिजीत सिंह के गाने सुने बिना भी जिंदा रह सकते हो । Disclaimer - यह टूलकिट सिर्फ सख्त लौंडों के लिए है । बाबू शोना पपलू पपली वाला प्रेम करने वाले, Myntra के लोगो मे विशेष मतलब ढूंढने वाली लडकियां दूर रहें । Satire का अर्थ नहीं समझते जो उनको भी दूर से राम - राम ।। मर्दों का इतिहास बहुत लंबा और बहुत दुखद रहा है,कभी मेनका ने हमारा काटा, तो कभी हम खुद अपनी बेवकूफी से कटे । इतिहास मे सबसे पहले सिंगल मर्द का जिक्र भीष्म पितामह से मिलता है,जिन्होंने त्याग करके सारी उम्र सिंगल रहने की ठानी । नए दौर के सिंगल लौंडे लपाटो के प्रेरणा स्त्रोत श्री राहुल गांधी जी है, यह उस प्रचलित भ्रम को भी दूर करता है कि हर फनी लौंडे से कन्या आकर्षित हो जाती है । आगे आपको जो खुफिया टूलकिट बताई जा रही वो आपको सिंगल होने पर भी गर्व महसूस कराएगी । बने रहिए ।