एक सूनसान सड़क पर, एक लंबे अकेले सफर पर, चल पडी़ वो ख्वाब लिए, कूछ टूटी यादें साथ लिए, कई अधूरे सपनों को खोज कर, कई उम्मीदों के चादर ओढ़ कर, कई मूशकि्लों को वो पार कर, कई समंदर में डूबकी लगाकर , अपनी खूशियों को दांव पर लगाकर, दिल को हजारों टूकडो़ में बांटकर , भूलकर को भूतकाल के बातें सभी पूरानी, चल पडी़ वो कलम उठाए लिखने नई कहानी। यादों के गठ्ठर साथ लिए, कूछ अनोखी बातें हाथ लिए, किसी गहरें घाव का दर्द लिए, वो राह चूनी अंजानी है। चल पडी़ जो सपने साथ लिए वो दास्तां भी पूरानी है, कलम उठाए चल पडी़ वो लिखने फिर से नई कहानी है। #dreamersofworld #diaries_secrets #yqpoets #poetscorner #yqdidi #yqdada #yqbaba #yqbaba