क्या करूँ मैं जो तेरा साथ पा जाऊं... धूल बन जाऊं मैं किसी मंदिर-आँगन की और जो कभी आये तू वहां अपनी महंगी कार से उतर नंगे पैर बनकर रज तेरी बस तेरे संग चला जाऊं... बन जाऊं मैं जल उस सरोवर का जिसका पानी सदका कर तू थोड़ी छींटें अपने सिर पर डाले है थोड़ा अपनी अंजुली में भरकर पी डाले है बस वो जल बन कभी तेरे संग तुझ में मिल जाऊं... Be ready to have so fragile life but that should be meaningful... #fragility #terasath #jal #dhul #yqbaba #modishtro #deepakkanoujia #yqhindi