जो मिला उसकी खुशी कम है जो मिला नही उसका गिला करते है कहाँ गए वो सुखन भरे लम्हें अब तो बेचैनियों के सिलसिले चलते है अच्छी तस्वीर की चाहत में चेहरे पर झूठी मुस्कान सजाते है हकीकत कुछ और होती है कुछ और दिखाते है कल के सपनों की ख्वाहिश में आज को खोते है सच्ची मंजिल कौन सी है आखिर क्या चाहते है हम एक अंधी दौड़ में भागे जा रहे हैं भागे जा रहे हैं। आखिर क्या चाहते हैं हम? Collab करें YQ Didi के साथ। #क्याचाहतेहैं #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine