Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो दूर क्या गया जरा,मजबूरियां भी थी, कुछ सालों से

वो दूर क्या गया जरा,मजबूरियां भी थी,
कुछ सालों से रंगों की,चाह ही चली गई,।।
उसका लगाया रंग,अब भी है मेरे दिल पर..
बस दिल है,चल रहा है,राह ही चली गई ।। 
कितना कुरेदते. हैं तेरे लोग जख्मों को,
और दिल की मेरे सारि आह भी चली गई,,।।।

©yogya bhai 1111 #holi#kaveeta#rang#shayri     #rahat #tasalli

#holi2021
वो दूर क्या गया जरा,मजबूरियां भी थी,
कुछ सालों से रंगों की,चाह ही चली गई,।।
उसका लगाया रंग,अब भी है मेरे दिल पर..
बस दिल है,चल रहा है,राह ही चली गई ।। 
कितना कुरेदते. हैं तेरे लोग जख्मों को,
और दिल की मेरे सारि आह भी चली गई,,।।।

©yogya bhai 1111 #holi#kaveeta#rang#shayri     #rahat #tasalli

#holi2021