खूब मचा है शोर कि अब तो आ गया चुनाव है हर गली दिख रहे चोर कि अब तो आ गया चुनाव है। शोर मचाये ये घर घर में फिर ये करे है चोरी तनिक इनकी सरकार बन गई फिर देखो सीना जोरी बात करने का ढंग नही है है ये अंगूठा टेक एक बार सता मिल जाये तो हमसे ले ले भेंट। इनके वादे सुनकर लगता है की स्वर्ग बना मेरा गाँव है खूब मचा है शोर कि अब तो आ गया चुनाव है