IPL के पैसे मिलेंगे कि नहीं .... सिर्फ़ पैसों के लिए खेलने वाले लोग (इन्हें खिलाड़ी कहना असली खिलाड़ियों का अपमान करने जैसा है ) खिलाड़ी होते तो IPL खेलने से खुद ही मना कर देते पर इन्हें केवल पैसों से मतलब है ... 😐😐😐😐 BCCI इन पर करोड़ों खर्च करने के बजाए देश की जनता की सहायता के लिए कुछ करती तो ख़ुशी होती .....