यार बड़ा झोल-झाल है, सब सही है मगर बवाल है, जाने क्यूँ मची इतनी हड़बड़ है, ज़िन्दगी तेरा हिसाब गड़बड़ है| समझदार है तो दिल नहीं है, जुनूनी है तो पागल ये ही है, जाने कैसी ये अंतर्विरोधी फड़फड़ है, ज़िन्दगी तेरा हिसाब गड़बड़ है| सब हासिल कर भी कुछ रह ही जाता है, जितना दिल लगाता है, उतना तन्हा हो जाता है, जाने कैसी ये मृगतृष्णा की खड़खड़ है, ज़िन्दगी तेरा हिसाब गड़बड़ है| हर किसी ने हिसाब लगाकर देखा और यही पाया कि ज़िन्दगी तेरा हिसाब गड़बड़ है। #हिसाबगड़बड़है #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #ज़िन्दगी #vineetvicky #julyvibes #anoddtry