आज कल मेरे दिल का हाल बेहाल है जिसे देख वो करती,मुझसे सवाल है जबाब क्या दू उसे , फिर सोचता हूं क्यू बयां करू मेरे दिल में जो ख़्याल है इससे जो मेरा अपनापन है, उसे भी होगा कहना चाहता हू जो मैं, उसे भी कहना होगा साथ उसके जो एहसास होता है मुझे, उसे भी होगा सवाल बहुत है मेरे ,उनका जबाब होगा बस इसी कश्मकश में जबाब न देता हूं वो बार बार पूछती है मैं टाल देता हूं जरूर बताउगा उसे मैं अपना हाल ए दिल पर अभी तो उसके सवाल पर मुस्कुरा देता हूं पता है मुझे चाहती वो भी होगी मुझको बात बात पर कहती है तुम समझते हो मुझको इतनी बाते, मुलाकाते ,न किया करो हमसे कही प्यार न हो जाये तुम्हारी हरकतों से मुझको पर दोनों न आगे आकर स्वीकारते है कोई पूछे भी ग़र हमसे न तो नकारते है साथ रहकर एक दूसरे के,मुस्कुराते रहते है बिछड़ने डर से वो और हम दोनों चुप रह जाते है । अभिषेक क्षितिज #कविता #नोजोतोहिन्दी #नोजोटो #nojoto #nojotohindi #nojotourdu #nojotonews #nojotokavita #kavita |#hindiwritters #lovepoetry #poetry