White रातों का सुकून तुम्हारा ख्वाब मांगता हैं हाय मेरा दिल तुमको कितना चाहता हैं कभी ख़ुदा की जन्नत कभी रूह की मन्नत दिखाता हैं यह इश्क़ हमको मुश्किलों में जीना सिखाता हैं रहते है हम सब अपनी मोहब्बत की इंतज़ार में उनका दीदार हमको हमको चाँदनी रातों में तड़पाता हैं दिल में जगह ना होती , जीने की वजह ना होती अगर लोगों की ज़िन्दगी में मोहब्बत ना होती यह इश्क़ हमारा हर दिन खुशियों से सजाता हैं हर मोहब्बत बेवफ़ा नहीं होती , हर मोहब्बत सज़ा नहीं होती यह इश्क़ हमेशा दिलों में अपनी इज़्ज़त कमाता हैं जो करता है किसी से प्यार बिना किसी उम्मीदो के वोही हम सबको मोहब्बत का असली मतलब समझाता हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji ♥️♥️ दिल का कसूर ♥️♥️ ♥️♥️ दिल का सुरूर ♥️♥️ #love_shayari #Sethiji #ishq #12Sept #Trending