उन्हें पसंद है मेरा हँसता खिलखिलाता हुआ चेहरा इसीलिए पहनना पड़ता है झूठी मुस्कान का सेहरा उनकी खुशियों के लिए ही तो रोज-ओ-शब पागलों की तरह हँसकर छुपाना पड़ता है दिल का दर्द गहरा वो चश्म-ए-मस्त रहती है लबरेज़ अश्कों से, यही दीदा-ए-पुर-नम छिपाने रहता है नजरों पर काले चश्मे का पेहरा भले ही ना बताऊ उसे अपना दर्द फिर भी वो दर्द-ए-दिल की हालत समझ जाता है क्योंकि वह भी सच्चा रफ़ीक़ ठहरा तुम जैसे दोस्त हो ज़ीस्त में तो क्या जरूरत मुझे किसी राह-रौ सनम की मिला तू है "राही" को तो लगता है हर नफ़स सुनहरा जागृति वाघ"राही" Thanks for poking💐💐 Chai Sei Jyaada Ketli Garam Hai Angry Bird Emblish this BG with your profound words.✨😁 ❇️Participate in our prompts to get feedbacks on your posts.😃🎈 ❇️ Use our hashtag ( #factasticfactory ) to be a part of our community.✨