नशा एक अभिशाप है नशे से फैलता है दुनिया में मौत का व्यापार, नशा युवाओं से पाप कराता है नशे से मचता है चहुं ओर हाहाकार। नशे की लत एक बीमारी है यह बहुत ही बेरहम और अत्याचारी है, नशे की लत लग जाए तो आती कभी इसकी कभी उसकी बारी है। हो रहा है दिन प्रतिदिन इज़ाफ़ा बढ़ रहे हैं अपराध नशे के कारण, उठाना होगा कोई ठोस कदम आवश्यक है करना इसका निवारण। सिगरेट,शराब,गांजा,अफीम का जहरीला धुआं साथ बनकर बुलाता, धीरे धीरे लेता है तन-मन को गिरफ्त में, फिर जीवन बर्बाद कर जाता। #नशा_अभिशाप #शब्द_वाटिका #shabd_watika #yqbaba #yqdidi