जज़्बातों के बोझ को दिल में दफ़न करने के लिए कह दिया जाता है लड़के रोते नहीं, यह बोलकर उन्हें रोने से भी मना कर दिया जाता है । जिम्मेदारियों का भार संभालने के लिए इन्हें भी छोटे से ही समझा दिया जाता है और सिर्फ़ लड़कियों को ही नहीं, नौकरी की तलाश में लड़कों भी अपने घर परिवार से दूर कर दिया जाता है । पिता, भाई, दोस्त और पति जैसे वो भी कई फ़र्ज़ बख़ूबी निभाता है यूं तो हर लड़का बुरा नहीं होता फ़िर भी सबको एक ही तराज़ू में तौलकर बदनाम कर दिया जाता है।। _प्रज्ञा चन्द्र Happy International Men's Day #Happy_International_Mens_Day #pragyachandra #MomentOfTime