Nojoto: Largest Storytelling Platform

बर्तन तो साफ हो ही जाएंगे देश को गोल्ड की जरूरत है

बर्तन तो साफ हो ही जाएंगे
देश को गोल्ड की जरूरत है
एक कदम आगे बढ़ाओ
लडको से तुम जीत जाओगे
थोड़ी सी शक्ति दिखाओ 
देश का नाम रोशन कर जाओगे
गोल्ड ही तुमको लाना है
सिल्वर तो लोग जीत ही लेते हैं
तुमको ही जीत कर आना है
तुम्हारे आगे कोई टिक नहीं पायेगा 
खेल को लड़कियों की जरूरत है
तुमको ही मैदान में आना है
अपना जलवा दिखाना है। 
©️Ananya महिला दिवस की शुभकामनाए। खेल को महिलाओं की जरूरत है

#international_womens_day#girlspower#feminist#beboldforchange
बर्तन तो साफ हो ही जाएंगे
देश को गोल्ड की जरूरत है
एक कदम आगे बढ़ाओ
लडको से तुम जीत जाओगे
थोड़ी सी शक्ति दिखाओ 
देश का नाम रोशन कर जाओगे
गोल्ड ही तुमको लाना है
सिल्वर तो लोग जीत ही लेते हैं
तुमको ही जीत कर आना है
तुम्हारे आगे कोई टिक नहीं पायेगा 
खेल को लड़कियों की जरूरत है
तुमको ही मैदान में आना है
अपना जलवा दिखाना है। 
©️Ananya महिला दिवस की शुभकामनाए। खेल को महिलाओं की जरूरत है

#international_womens_day#girlspower#feminist#beboldforchange