ये प्रश्न मेरे जन्म से मेरे साथ आया था, मेरी मृत्यु तक मेरा साथ निभाएगा, मैं खुद न जान पाया मैं कौन हूँ, हर आईने में अलग मेरा चेहरा नज़र आया, देखा जब पानी मे तो पानी सा नज़र आया, तस्वीर में देखा तो खुद को पहचान भी न पाया, मेरा अस्तित्व क्या है मुझकों न मालूम, मन की आंखों से भी करी कोशिश, मगर ये प्रश्न मैं सुलझा न पाया, मैं कौन हूँ? ये सवाल जो इस ब्रह्मांड का सबसे बड़ा सवाल है। जिस का जवाब पाने के लिए इंसान क्या नहीं करता। #मैंकौनहूँ #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #pchawla16 Collaborating with YourQuote Didi