Nojoto: Largest Storytelling Platform

Key to Happiness तुमको अपना बनाया,और तेरा होकर रह

Key to Happiness तुमको अपना बनाया,और तेरा होकर रह गया।
ईश्क में मैंने सनम,एक आह भरकर रह गया।।

तेरे ख़ातिर कर दी हमने, हर खुशी कुर्बान अब।
शम्मा बुझ गई,और परवाना जलकर रह गया।।

जब से दग़ा दी है उसने, राह ए उल्फ़त में मुझे।
मैंने संभाला खुद को,और संभल कर रह गया।।

उसकी तस्वीर मैंने,इस तरह दिल में रखा है छुपा।
 सूरत ए जाना में खुद ही, अब ढलकर रह गया।।

"सानी" उनकी नज़र भी क्या कम मिस्ले तेग़ थी?
बदला उसने अज़ब तेवर,और बदल कर रह गया।।

(Saani) तेरा हुआ और तेरा होकर रह गया। #Nojotonews#Nojotohindi #Nojotourdu #Nojoto #Aarzoo #Nishakhan #Musher #Pratibha #ग़ज़ल #Love #Shayari
Key to Happiness तुमको अपना बनाया,और तेरा होकर रह गया।
ईश्क में मैंने सनम,एक आह भरकर रह गया।।

तेरे ख़ातिर कर दी हमने, हर खुशी कुर्बान अब।
शम्मा बुझ गई,और परवाना जलकर रह गया।।

जब से दग़ा दी है उसने, राह ए उल्फ़त में मुझे।
मैंने संभाला खुद को,और संभल कर रह गया।।

उसकी तस्वीर मैंने,इस तरह दिल में रखा है छुपा।
 सूरत ए जाना में खुद ही, अब ढलकर रह गया।।

"सानी" उनकी नज़र भी क्या कम मिस्ले तेग़ थी?
बदला उसने अज़ब तेवर,और बदल कर रह गया।।

(Saani) तेरा हुआ और तेरा होकर रह गया। #Nojotonews#Nojotohindi #Nojotourdu #Nojoto #Aarzoo #Nishakhan #Musher #Pratibha #ग़ज़ल #Love #Shayari
treasureofhumani5355

Saani

Bronze Star
New Creator
streak icon13