लिखना तो मुझे आता नही बस कुछ शब्दों को कागजो पर उतारा करता हु, मेरी जिंदगी के कुछ मोड़ बस लब्जो में बया करता हु, लिखने को तो बहोत है, मगर कुछ किस्से आपने दिल मे दबा कर रखता हूं, कोई पढ़ ना ले इसलिए कुछ खत खुदसे भी छुपा कर रखता हूं, न जाने किन यादो को लेकर कलम उठाया करता हु, फिर उन्ही यादो को कागजो पर तराशा करता हु, लिखना तो मुझे आता नही बस कुछ शब्द कागजो पर उतारा करता हु.