चलो तुम्हे बताएं हम, आओ तो सही होता है क्या गम, आओ तो सही क्यूँ भागी जा रही है दूर मुझसे आंखें मेरी हुईं नम, आओ तो सही परेशानियों का ज़िक्र कर ज़रा हमसे कर देंगे उन्हें कम, आओ तो सही तेरे मुख से निकले हर लफ्ज़ सुनना चाहता हूं बर्फ भांति गया हूँ जम, आओ तो सही दूरियाँ पनपने लगेंगी जिस लम्हा हमारे दरमियाँ तोड़ दुंगा अपना दम, आओ तो सही #NojotoQuote #AaoTohShi