मन को पावन हर्षित करने फिर दिवाली आई है थोड़ी सी खुशहाली करने फिर दिवाली आई है सहज सहज और सरल सरल से जीवन में करने प्रकाश दीपों की जलती माला भी साथ में अपने लाई है मानव को युगधर्म सिखाते जीवन है अनमोल बताते उन भगवान श्री राम लला की गाथा याद दिलाई है मन को पावन हर्षित करने फिर दिवाली आई है #Diwali #RamKatha #chhotiDiwali #Diwalikikavita