Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी तरह हमारे बस्ते में भी उम्मीद,सपने, हसरत

तुम्हारी तरह हमारे बस्ते में भी
 उम्मीद,सपने, हसरतें हैं ।
 लेकर बोझ जिम्मेदारियों का 
अभी और सफर तय करना है 
मेरा साया भी खेलता है यहाँ  
 देखो आँख  मिचौली मुझसे 
बारिश धूप छाँव में साथ मिले 
तुम्हे भी हमारे साथ चलना है 
किसी से अदावत नहीं मेरी 
यहाँ जीतना भी है खुद से 
और खुद से ही लङना  है।

©Manmanth Das #Basta #manmanth #my__saayari #Nozoto
तुम्हारी तरह हमारे बस्ते में भी
 उम्मीद,सपने, हसरतें हैं ।
 लेकर बोझ जिम्मेदारियों का 
अभी और सफर तय करना है 
मेरा साया भी खेलता है यहाँ  
 देखो आँख  मिचौली मुझसे 
बारिश धूप छाँव में साथ मिले 
तुम्हे भी हमारे साथ चलना है 
किसी से अदावत नहीं मेरी 
यहाँ जीतना भी है खुद से 
और खुद से ही लङना  है।

©Manmanth Das #Basta #manmanth #my__saayari #Nozoto
manmanthdas6888

Manmanth Das

New Creator