वह भूल गई कि दुनिया मतलबी है । जब किसी पर भी भरोसा आसानी से करती है । इन्साफ नही मिलता पर जिन्दगी मजाक बन जाती है । लोग शॄद्धान्जलि शेयर करते है कुछ लाईक पाने के लिये जब वह किसी कि नीयत का शिकार बन जाती है। लोग चुप रह जाते है और ना जाने कितने अपनी हैवानीयत दिखा जाते है । दुनीया को अपनी मजबुरी दिखती है जब कोई मासुम अपनी हसी भुल जाती है । लेकिन फिर भी किसी को अपनी दरिन्दगी दिखाते वक्त अपनी मॉ बहन नहि दिखती है। #Lvshyri give respect to girl👩