Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा ही रूप हो ऐसा एक शख्स ढूंढता हूं मैं तुझमें

मेरा ही रूप हो ऐसा एक शख्स ढूंढता हूं मैं 
तुझमें छुपा अपना ही तो अक्स ढूंढता हूं मैं

ख्वाहिशें हैं कई वो सब तुझको बतानी हैं
ख्वाब हैं कुछ नए कुछ कहानियां  पुरानी हैं
दर्द बताने हैं और कुछ खुशियां दिखानीं हैं
वक्त से जो सीखें मिलीं वो वक्त रहते सुनानी हैं

ख्वाहिश इतनी सी है कि तुझसे सम्मान मिले
इस सारे जहान में तू मेरी एक पहचान बने 
आह नहीं गर सपना टूटे कोशिश कर न कोई रूठे
लाख बुलंदी छूकर भी तू एक अच्छा इंसान बने

ख्वाहिशों का मेरी तू मन पर कोई बोझ न धरना
हसरतें अपनी बयां करने में तू संकोच न करना
कुछ वक्त निकाल वक्त की ये चाल समझना 
खुशियों का दंभ नहीं दर्द मिले अफसोस न करना

रंगमंच है जीवन एक हम-रक्स ढूंढता हूं मैं
तुझमें छुपा अपना ही तो अक्स ढूंढता हूं मैं।

©Amar Deep Singh
  #lovebond #fathersonlove