भगत का फ़र्ज रूह में इंकलाब था बसा लिया, हिंद पर कर्ज़ सूली पर लटक उसने उतार दिया, हुंकार ऐसी भरी कि गोरों के पल में छक्के छुड़ा दिया, भय दरकिनार कर अल्पायु में फंदे को गले लगा लिया। #भगत_का_फ़र्ज़_हिंद_पर_कर्ज़_काव्य_संगीत 👉समय सीमा आज 09:00 PM से कल 12:30 PM तक है 🎑काव्य संगीत प्रतियोगिता 18 में आपका स्वागत करता है। आप 30-35 शब्दों में अपनी सराहनीय श्रेष्ठ उत्कृष्ट अनुपम उत्तम रचना लिखें।📃 #काव्य_संगीत #yqdidi #yqbaba 👉मौलिक रचना लिखें, वो भी भारतीय भाषा में, और रचना की प्रत्येक पंक्ति में सिर्फ़ 01-12 शब्दों हीं प्रयोग करें। 👉Colb करने के तुरंत बाद Comment box मे Done आवश्यक लिख दीजिए,,