Nojoto: Largest Storytelling Platform

DEI Junior Boy's Hostel Dayalbagh, AGRA Batch:- 2

DEI Junior Boy's Hostel  Dayalbagh, AGRA
Batch:- 2016-18

कुछ ख्वाव लेकर घर से मैं आया था
हाँ यारो इन ख्वावो को मैने इसी हाॅस्टल में सजाया था
बडो का सम्मान,छोटो को प्यार, खुद का ख्याल इसी हाॅस्टल ने मुझे 
सिखाया था
डर था जो रैगिंग का दिल में
सीनियर्स ने उसको भी भगाया था
भाई जैसा प्यार देकर खुद को सभांलना सिखाया था
हाँ यारो एक घर को छोड कर मैं दूजे घर में आया था
यहाँ भाईयो जैसे यार मिले साथ इनके ना जाने कितने गुल खिले
इनके साथ हमने हर गम भुलाया था
#GPL देकर हमने हर खुशी को मनाया था 
छोटे भाई जैसे जूनियर्स को हमने #RDC or #PT करा कभी हसाँया व रूलाया था 
गार्डियन्स की तरह हमे वार्डेन सर ने हर बार समझाया था 
सच कहूँ यारो सुबह 5बजे उठना इसी हाॅस्टल ने मुझे सिखाया था
एक बात है 
यारो कि ये सब अब वापस ना आयेगा 
तुमसे बिछडने का दर्द इस जलज को बहुत रूलायेगा
हुई खताओ को दिल से भुलाना
मिलो कभी इस जिन्दगी में ए यारो तो बस एक बार दिल से मुस्कराना
.......#जलज_कुमार


 #mera_hostel
DEI Junior Boy's Hostel  Dayalbagh, AGRA
Batch:- 2016-18

कुछ ख्वाव लेकर घर से मैं आया था
हाँ यारो इन ख्वावो को मैने इसी हाॅस्टल में सजाया था
बडो का सम्मान,छोटो को प्यार, खुद का ख्याल इसी हाॅस्टल ने मुझे 
सिखाया था
डर था जो रैगिंग का दिल में
सीनियर्स ने उसको भी भगाया था
भाई जैसा प्यार देकर खुद को सभांलना सिखाया था
हाँ यारो एक घर को छोड कर मैं दूजे घर में आया था
यहाँ भाईयो जैसे यार मिले साथ इनके ना जाने कितने गुल खिले
इनके साथ हमने हर गम भुलाया था
#GPL देकर हमने हर खुशी को मनाया था 
छोटे भाई जैसे जूनियर्स को हमने #RDC or #PT करा कभी हसाँया व रूलाया था 
गार्डियन्स की तरह हमे वार्डेन सर ने हर बार समझाया था 
सच कहूँ यारो सुबह 5बजे उठना इसी हाॅस्टल ने मुझे सिखाया था
एक बात है 
यारो कि ये सब अब वापस ना आयेगा 
तुमसे बिछडने का दर्द इस जलज को बहुत रूलायेगा
हुई खताओ को दिल से भुलाना
मिलो कभी इस जिन्दगी में ए यारो तो बस एक बार दिल से मुस्कराना
.......#जलज_कुमार


 #mera_hostel