Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुश्किलों से लड़ने का अब खुद से वादा किया है.... क

मुश्किलों से लड़ने का अब खुद से वादा किया है....
कोशिश करते रहने का इरादा किया है .....
टूटने बिखरने का डर छोड़ दिया है....
मैने अब जुड़ना भी खुद है ये सिख लिया है....

अपनों की भीड़ में गैरों की तलाश छोड़ दी है...
अब मैंने औरों से लगानी आस छोड़ दी है....
जो साथ है वो साथ चलेंगे ...
जो नही चलेंगे उनसे भी मैने अब खुशी से
अलविदा कहने का सोच लिया है.....

अब शिकायतों का बक्सा पुराना हो गया है,
मेरा अब उम्मीदों से दिल लगाना हो गया है,
अपने डगमगाते कदम को 
मैंने खुद थामना सीखा दिया है....
रुक रुक कर ही सही पर अब 
जीवन के सफर पर अकेले ही चलना होता है,
ये खुद को याद दिला दिया है.....

तो इसीलिए अब,
मुश्किलों से लड़ने का अब खुद से वादा किया है....
कोशिश करते रहने का इरादा किया है ..... सुप्रभात। 
ये इरादा किया है,
ख़ुद से वादा किया है...
#mywritingmywords #mywritingmythoughts #mywritingmymood #morningmotivation
#ख़ुदसेवादा #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
मुश्किलों से लड़ने का अब खुद से वादा किया है....
कोशिश करते रहने का इरादा किया है .....
टूटने बिखरने का डर छोड़ दिया है....
मैने अब जुड़ना भी खुद है ये सिख लिया है....

अपनों की भीड़ में गैरों की तलाश छोड़ दी है...
अब मैंने औरों से लगानी आस छोड़ दी है....
जो साथ है वो साथ चलेंगे ...
जो नही चलेंगे उनसे भी मैने अब खुशी से
अलविदा कहने का सोच लिया है.....

अब शिकायतों का बक्सा पुराना हो गया है,
मेरा अब उम्मीदों से दिल लगाना हो गया है,
अपने डगमगाते कदम को 
मैंने खुद थामना सीखा दिया है....
रुक रुक कर ही सही पर अब 
जीवन के सफर पर अकेले ही चलना होता है,
ये खुद को याद दिला दिया है.....

तो इसीलिए अब,
मुश्किलों से लड़ने का अब खुद से वादा किया है....
कोशिश करते रहने का इरादा किया है ..... सुप्रभात। 
ये इरादा किया है,
ख़ुद से वादा किया है...
#mywritingmywords #mywritingmythoughts #mywritingmymood #morningmotivation
#ख़ुदसेवादा #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
seemasharma7192

Seema Sharma

New Creator