उसका मन बहुत बेचैन था, फिर उसने धीरे स्वर में कहा जा रहे हो तो जाओ लेकिन जल्दी लौट आना, क्योंकि मैं तुम्हारे बिना अधूरी हूं, तभी उस नौजवान की आंखों में आंसू आ गए, और उसने अपनी जीवनसंगिनी से कहा मैं तुम से कभी दूर नहीं जा सकता, तुम जब भी मुझे याद करोगी मैं तुम्हारे पास ही मिलूंगा, तभी उसकी नन्हीं सी बच्ची आई और पापा-पापा कहकर गले से लिपट गई, तब उस सैनिक ने अपनी बच्ची को दुलार देकर कहा, मेरी रानी बिटिया अच्छे से रहना खुश रहना, मैं जल्दी ही लौट आऊंगा और तुम्हारे लिए ढेर सारे खिलौने लाऊंगा, मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, उसके रगों में भारतीय सैनिक का खून था, वह चला तो गया अपनी पत्नी व बेटी को ये दिलासा देकर कि मैं जल्दी लौट आऊंगा, और वह अपने परिवार से विदा लेकर चला गया, और कुछ दिन बाद यह खबर आई कि कुछ आतंकी बॉर्डर के उस पार घुसने की कोशिश कर रहे हैं, तभी नौजवानों की एक टुकड़ी उस आतंकियों पर हमला करने के लिए आगे बढ़े जिसमें वह वीर नौजवान भी था, जिसने आखिरी दम तक लड़ा और उस जंग में शहीद हो गया, और जाते-जाते देश को यह संदेश दे गया कि मैं जा रहा हूं तेरी यह दुनिया छोड़कर तुम खुश रहना मेरे वतन वालो, और तीन बार उसने भारत माता की जय बोली और फिर वही उसने प्राण छोड़ शहीद हो गया ।। 🇮🇳 जय हिंद 🙏जय भारत 🇮🇳 #story#sainik_ki_aatm_katha #Bechain_man