दूरी हुई, दिल टूटा भी था दोनों को मिली, थी तन्हाई रह ना सके थे, पास जो उनके आँखों में ठहरे, हुए उनके साये खामोशियों में पलते, रहें अरमां मगर मिल ना सके, वो हमसाये शोला दबा के, वो दिल में ऐसे बस तड़पते रहे, भर के आहें भूलने की जिद में, वो इक दूजे को बस देते रहे, तन्हाई की, जुदा सी राहें कसक मगर ठहरी रही, जो मिलने की झूठे वो दोनों, आखिर मिल ही गए, फैला कर बाहें हक़ीक़त खुल ही जाती है। #anupamsongs #yqsunilmadaan #yqdidi #yqlove #yqpoetry #दोनोंझूठे #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi