पिताजी महान होते हैं..... किसी के जीवन दाता किसी के माता भी होते हैं जो टूटकर भी न टूटे ऐसे बस पिताजी होते हैं। किसी के खिलौने की आस किसी के जीवन की सांस तो किसी के हीरो होते हैं जो टूटकर भी न टूटे ऐसे बस पिताजी होते हैं। लाख हो समस्या जीवन में डटे रहते हैं रण में हंस कर जो सह जाते हर दर्द शायद इसीलिए कहलाते हैं मर्द आर० के० के सारे अरमान होते हैं जो टूटकर भी न टूटे ऐसे पिताजी महान होते हैं। #fatherdaysplecail #special_one #mylifeline #myheromydad #mythoughts #yqquotes