अनुशासन वही है जब आपका विवेक आप पर शासन करे। किंतु किसी अन्य की बुद्धि के अनुसार आप अनुसरण करेंगे तो आप के ऊपर अनुशासन तो आरंभ में कुछ क्षण तक ही होगा उसके पश्चात वह व्यक्ति आप पर शासन करेगा। तो आपका विवेक आप पर शासन करे वही अनुशासन है। #शासन #अनुशासन #स्वतंत्र #स्वछंद