Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी हैरान कर देती है, यू बार बार बदल के परेशान

जिंदगी हैरान कर देती है, यू बार बार बदल के परेशान कर देती है।
जिन से हो चुका हूँ दूर, उनसे बार बार मिलने पर मजबूर कर देती है।
उन्हें कॉफी पसंद नहीं, तो बार बार चाय की ओर कर देती है। 
जिंदगी हैरान कर देती है, यू बार बार बदल के परेशान कर देती है।। 
कहने को हर बार साथ होते है सब, फिर भी इस दिल को अकेला कर देती है। 
जहां उनका साथ मिलने वाला होता है,तभी ख्वाबों को अधूरा छोड़ सवेरा कर देती है।
जिंदगी हैरान कर देती है, यू बार बार बदल के परेशान कर देती है।।
जहां सवेरे का झलक दिखता है, तब ही काली रात कर देती है।
जिन्हें हम याद तक नहीं है, उनके यादों से मन बैचैन कर देती है।
जिंदगी हैरान कर देती है, यू बार बार बदल के परेशान कर देती है।।

©Shariq Shamshad #brokenheart #dilseshariq #shariqshamshad #poetry #Broken #lifequotes #Jindagi 

#OneSeason
जिंदगी हैरान कर देती है, यू बार बार बदल के परेशान कर देती है।
जिन से हो चुका हूँ दूर, उनसे बार बार मिलने पर मजबूर कर देती है।
उन्हें कॉफी पसंद नहीं, तो बार बार चाय की ओर कर देती है। 
जिंदगी हैरान कर देती है, यू बार बार बदल के परेशान कर देती है।। 
कहने को हर बार साथ होते है सब, फिर भी इस दिल को अकेला कर देती है। 
जहां उनका साथ मिलने वाला होता है,तभी ख्वाबों को अधूरा छोड़ सवेरा कर देती है।
जिंदगी हैरान कर देती है, यू बार बार बदल के परेशान कर देती है।।
जहां सवेरे का झलक दिखता है, तब ही काली रात कर देती है।
जिन्हें हम याद तक नहीं है, उनके यादों से मन बैचैन कर देती है।
जिंदगी हैरान कर देती है, यू बार बार बदल के परेशान कर देती है।।

©Shariq Shamshad #brokenheart #dilseshariq #shariqshamshad #poetry #Broken #lifequotes #Jindagi 

#OneSeason