बदनाम न हो तू खुद से तो मै हैवान भी ठीक हूं। तुझमें है गर राधा रानी,तो मै कृष्णा ही ठीक हूं।। रावण ...... शरीफ़ बनना आसान नहीं है इस कलीयुग में सत्कार्य और समर्पण का भाव होना चाहिए मन में बदनाम होना बड़ा आसान है इस कलियुग में स्वार्थ और रंजिस की तासीर होनी चहिए मन में सत्कार्य, समर्पण और धर्म रक्षा राम ही कर पाएंगे पूर्ण परमेश्वर राम बनकर तीनो लोक में पूजे जाएंगे