Nojoto: Largest Storytelling Platform

# याद रखे असफलताओं से जीवन खत्म न | English Shayar

याद रखे असफलताओं से जीवन खत्म नहीं होता, जब तक जीवन है अवसर है। हिम्मत मत हारे।🙏

बड़ो में समझदारी होती है,तो समझदारी का प्रदर्शन कब करेगें घर खाली होने के बाद?🙄😒
हौसला दो अपनो को उनकी हिम्मत बनो कमाई की इतनी ही चिन्ता थी पहले खुद इतना धन बनाते की बच्चों का अपना हूनर चमकाने में धन लगाएंगे उनको अक्षर ज्ञान देकर हाथ खड़े नही कर लेंगे, lo भाई कर लिया तुम्हें शिक्षित हमनें। 
सब अपना जीवन चलाने जितना कमा ही लेते है लेकिन अपनो में अपनापन नहीं होता , मन की दिमाग की शांति नहीं होती तो सब व्यर्थ होता है।

परिवार अपने आप, अपनी जितनी समझ है उससे चल रहे है।
कमाई जरूरी है लेकिन केवल कमाना ही जरूरी नहीं है।
manyaparmar8573

Manya Parmar

Silver Star
New Creator

याद रखे असफलताओं से जीवन खत्म नहीं होता, जब तक जीवन है अवसर है। हिम्मत मत हारे।🙏 बड़ो में समझदारी होती है,तो समझदारी का प्रदर्शन कब करेगें घर खाली होने के बाद?🙄😒 हौसला दो अपनो को उनकी हिम्मत बनो कमाई की इतनी ही चिन्ता थी पहले खुद इतना धन बनाते की बच्चों का अपना हूनर चमकाने में धन लगाएंगे उनको अक्षर ज्ञान देकर हाथ खड़े नही कर लेंगे, lo भाई कर लिया तुम्हें शिक्षित हमनें। सब अपना जीवन चलाने जितना कमा ही लेते है लेकिन अपनो में अपनापन नहीं होता , मन की दिमाग की शांति नहीं होती तो सब व्यर्थ होता है। परिवार अपने आप, अपनी जितनी समझ है उससे चल रहे है। कमाई जरूरी है लेकिन केवल कमाना ही जरूरी नहीं है। #Shayari #equality #घरेलूहिंसा #3M #manyaparmar #equalityFromHome #EqualityFromParents #BreakLimitsAndBoundaries #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग

45 Views